जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक युवक ने युवती को धोखे से होटल में (Girl raped in Jaipur hotel) बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक ने खुद को मेडिकल ऑफिसर बताकर 24 वर्षीय युवती को नर्सिंग की डिग्री दिलाने का झांसा देकर बुलाया था. इसे लेकर पीड़िता ने शुक्रवार देर रात बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है.
बजाज नगर थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि वर्ष 2022 के शुरुआत में पीड़िता की मुलाकात राहुल नाम के व्यक्ति से हुई थी. उसने खुद को मेडिकल ऑफिसर बताया और विभिन्न मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज में अपनी अच्छी जान पहचान होने का हवाला दिया. इसके बाद राहुल ने 13 जुलाई को पीड़िता को जीएनएम की डिग्री दिलाने का झांसा दिया और 15 हजार में डिग्री दिलाने की बात कहकर अपने दस्तावेज लेकर टोंक फाटक स्थित एक होटल में बुलाया. पीड़िता जब दस्तावेज और राशि लेकर होटल पहुंची तो वहां आरोपी ने उसे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.