जयपुर:झोटवाड़ा थाना इलाके में दर्ज मामले में पीड़िता ने सोनू चौधरी नाम के युवक का नाम लिया है. युवती मूलतः झुंझुनू जिले की रहने वाली है. आरोप जयपुर में उसके पड़ोस में रहने वाले युवक सोनू पर है. जो पीड़िता के मुताबिक उसे कई दिनों से हैरान परेशान कर रहा था.
#JeeneDo: जान से मारने की धमकी दे युवती से दुष्कर्म - युवती से रेप
राजधानी (Jaipur) में रेप (Rape In Jaipur) का एक और मामला दर्ज हुआ है. युवती को जान से मारने की धमकी दे आरोपी ने बलात्कार (Raped After Life Threat) किया. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोप है कि गत दिनों सोनू जबरन पीड़िता के घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा. जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
आरोपी की धमकी से डरकर पीड़िता ने कई दिनों तक वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया लेकिन पीड़िता के व्यवहार में हुए बदलाव के चलते जब परिवार के सदस्यों ने उससे बात की तब आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने पहुंच सोनू चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.