जयपुर.राजधानी में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है .पीड़िता ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. नामजद मामला दर्ज करवाने के बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर पिछले कई सालों से देहशोषण का शिकार बना रहा था. जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बजाज नगर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया है.
पढ़ें .प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने राकेश शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आपको बता दे कि पीड़िता और राकेश शर्मा की अमरनाथ यात्रा के दौरान जान पहचान हुई थी. जिसके बाद आरोपी राकेश शर्मा ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया.जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें .अलवर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला , पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश