जयपुर.राजधानी में दुष्कर्म (#JeeneDo) की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है और रोजाना दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक 16 साल की किशोरी को अगवा कर 3 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं, राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक महिला को उसके अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. दोनों ही प्रकरणों में आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें-उदयपुर में देवर ने भाभी की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म
किशोरी को अगवा कर 3 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म
राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक 16 साल की किशोरी को अगवा कर और एक फ्लैट में बंधक बनाकर 3 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं, जिस फ्लैट में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया वह फ्लैट अभी खाली पड़े हैं और किसी को भी अलॉट नहीं किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गैर कानूनी तरीके से अनेक लोग उन फ्लैट में रह रहे हैं.
पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि जगपाल नामक एक व्यक्ति कुछ लोगों को गैरकानूनी तरीके से आवासन मंडल के खाली पड़े फ्लैट किराए पर देता है, जहां पर उन्हें बिजली-पानी फ्री में दिया जाता है. जिस फ्लैट में 16 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया वहां 7 युवक 8 हजार रुपए महीने के किराए पर रहते हैं जो वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पीड़िता 3 दिन से लापता थी, जिस पर उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई. पीड़िता को फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे युवकों ने सरेराह अगवा किया और फिर फ्लैट में बंधक बनाकर रखा, जहां 3 दिन तक पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. 3 दिन बाद आरोपी युवक पीड़िता को फुटपाथ पर छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें- जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 20 लाख रुपए की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने घर पहुंच अपनी मां को आपबीती बताई और परिजनों ने थाने जाकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना पर जब पुलिस टीम दबिश देने फ्लैट पर पहुंची तो वहां कोई भी नहीं मिला. केवल कोल्डड्रिंक की कुछ खाली बोतल और खाने का सामान बिखरा हुआ पाया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है. साथ ही गैर कानूनी तरीके से लोगों को फ्लैट किराए पर देने वाले जगपाल नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दे 2 लाख रुपए की मांग
राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक महिला को उसके अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसे तीन लोग फोन कर ब्लैकमेल कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित महिला के अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने और सारे रिश्तेदारों को वीडियो भेज कर बदनाम करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.
आरोपी न केवल फोन कर बल्कि व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी पीड़िता को लगातार धमकी देकर रुपए की मांग कर रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 354-C, 354-D, 509 और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.