राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: मेट्रो स्टेशन प्लेटफॉर्म से सड़क पर कूदी युवती, मौत...घटना CCTV में कैद - CCTV Footage Of Girl Suicide On Metro Station

राम नगर मेट्रो स्टेशन से सड़क पर कूद कर एक युवती ने जान दे (Girl Jumps on Road from Ram Nagar Metro Station) दी. घटना शुक्रवार, 11 फरवरी 2022 की है. करीब 80 फीट की ऊंचाई से गिरी लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV Footage Of Girl Suicide On Metro Station) आया है.

Girl Jumps on Road from Ram Nagar Metro Station
80 फीट नीचे कूदी युवती, गई जान

By

Published : Feb 12, 2022, 1:58 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुरमें शुक्रवार देर रात मेट्रो स्टेशन से एक युवती ने सड़क पर छलांग लगा (Girl Jumps on Road from Ram Nagar Metro Station) दी. 80 फीट ऊंचाई से नीचे कूदने पर युवती की मौत हो गई.घटना जयपुर के राम नगर मेट्रो स्टेशन की है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिससे तनाव में आकर युवती ने सुसाइड किया.

मामले में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage Of Girl Suicide On Metro Station) भी सामने आया है. हालांकि सुसाइड करने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सोडाला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में कूदती दिख रही है युवती

पढ़ें: Dholpur Suicide Case : युवक ने की खुदकुशी तो वसुंधरा पर सवाल, सुसाइड नोट में गहलोत का भी जिक्र...जानें क्या है पूरा माजरा

जानकारी के अनुसार राम नगर मेट्रो स्टेशन पर युवती मोबाइल पर बात करते करते अचानक सड़क पर कूदी थी. 80 फीट ऊंचाई से नीचे कूदने से यदि गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. सूत्रों की मानें तो युवती रेलवे में नौकरी (Railway Employee Commits Suicide In Jaipur) करती थी. मेट्रो आने से तीन मिनट पहले युवती स्टेशन से पार्किंग में कूदी थी. 80 फीट उंचाई से कूदने पर युवती के सिर, पैर, गर्दन की हड्डिंया टूट गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मॉडल ने होटल की छत से लगाई थी छलांग, साथी युवक के खिलाफ पिता ने दर्ज कराया केस...युवती की हालत में सुधार

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब नौ से साढ़े नौ बजे के आसपास की यह घटना है. रामनगर स्टेशन पर मेट्रो आने से करीब तीन मिनट पहले की यह घटना है. मेट्रो के पायलेट ने लड़की को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह मेट्रो के आने से पहले रेलिंग पर चढ़ गई और उसके बाद उसने नीचे छलांग लगा दी. वह सीधे पार्किंग में आकर गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर अवस्था में युवती को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया.

गर्दन से लेकर पैरों तक शरीर की दर्जनों हड्डियां टूट गई थीं. पुलिस उसके पास मिले मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है. लव अफेयर या अन्य संभावित पहलूओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details