जयपुर.राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में रेड लाइट पर खड़ी स्कूटी सवार छात्राओं को ट्रॉला ने कुचल (girl dead in road accident in jaipur) दिया. छात्राएं मानसरोवर के भृगु पथ के पास रेड लाइट पर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से एक ट्रॉला आ रहा था. स्कूटी का हैंडल ट्रॉला से टच हुआ और स्कूटी गिर गई. इसी दौरान ट्रॉला के पिछले टायर के नीचे एक छात्रा की कुचले जाने से मौत हो गई. छात्रा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हेलमेट भी जान नहीं बचा सकी. शव को फिलहाल मॉर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में स्कूटी चला रही छात्रा की जान बच गई. दोनों बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी.
रविवार देर रात मानसरोवर में दोनों सहेलियां स्कूटी से अपने घर लौट रही थी. जब गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी तो अचानक पीछे से ट्रॉला आया (two friends hit by trolley in jaipur) जिससे स्कूटी का हैंडल टच हुआ और दोनों छात्राएं नीचे गिर गईं. स्कूटी चला रही छात्रा की जान तो बच गई, लेकिन पीछे बैठी श्रेया के सिर से ट्रॉला गुजर गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूटी चलाने वाली छात्रा भी घायल हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा श्रेया जैन और उसकी सहेली रिषिता दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.