जयपुर.राजधानी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने की घटना देखने को मिली है. चित्रकूट थाना इलाके में घर के पास स्थित एक किराना की दुकान से सामान लेने गई 10 वर्षीय मासूम के साथ दुकानदार ने अश्लील हरकतें (Child Abuse In Jaipur) की. मासूम की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
दुकान वाले अंकल गंदे हैं :शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गुरुवार दोपहर 10 वर्षीय मासूम किराना स्टोर पर सामान लेने गई. उस वक्त दुकान पर और कोई भी ग्राहक मौजूद नहीं था और यह देखकर दुकान पर मौजूद युवक ने मासूम के साथ छेड़छाड़ (Child Abuse by shopkeeper In Jaipur) करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. मासूम जैसे तैसे खुद को मोनू मौर्य के चंगुल से छुड़ाकर दुकान से रोते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई. मासूम ने अपनी मां से कहा कि दुकान वाले अंकल गंदे हैं मेरे साथ गलत हरकत की.
यह भी पढ़ें - ममेरे भाई-बहन को हुआ प्यार, परिजन पहुंचे तो शहर में किया हंगामा...