जयपुर.राजधानी जयपुर में एक मासूम बच्ची को ट्यूशन पढ़ाते समय छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जयपुर के रामगंज थाना इलाके में नाबालिग बच्ची से ट्यूशन पढ़ाते समय अश्लीलता की गई, जिसके बाद परिजनों ने रामगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों ने करण नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पढ़ाते समय मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने का भी आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना इलाके में 7 साल की बच्ची के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि घर के पास में ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और गंदी फिल्म दिखाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
महिला के साथ छेड़छाड़
राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां पर एक अधीनस्थ महिला कर्मचारी से उनके अधिकारियों समेत अन्य लोगों ने गाली गलौज कर छेड़छाड़ की. महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह पेट्रोल पंप पर काम करती है पेट्रोल पंप मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज और अश्लील हरकतें की काफी समय से यह छेड़छाड़ की जा रही थी. महिला ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
चोरों ने सिगरेट गोदाम को बनाया निशाना
राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में चोरों ने एक गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जहां पर लाखों रुपए की सिगरेट चोरी कर ले गए. पीड़ित सुशील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह सिगरेट का थोक व्यापारी है, जिसका चित्रकूट थाना इलाके के विद्युत नगर में गोदाम है. चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर लाखों रुपए की सिगरेट चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
वर्कशॉप के ताले तोड़कर बाइक चोरी
राजधानी जयपुर में एक वर्क शॉप के ताले तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात सामने आई है. जयपुर के टोंक रोड पर बाइक रिपेयरिंग की वर्कशॉप में चोरी की वारदात हुई है, जहां पर चोरों ने ताले तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी कर ली पीड़ित बालकृष्ण खंडेलवाल ने चाकसू थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.