राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gift Of New Year By Center: कमर्शियल सिलेण्डर की कीमतों में कमी, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम रहे स्थिर - गैस सिलेण्डर के घटे दाम

नए साल पर केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर राहत (Gift Of New Year By Center) प्रदान की है, हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

Gift Of New Year By Center
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी

By

Published : Jan 1, 2022, 8:42 AM IST

जयपुर. नए साल के तोहफे (Gift Of New Year By Center) के तौर पर केन्द्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती (Rates of Commercial Cylinder slashed) की है. हालांकि ये घरेलू पर नहीं कमर्शियल सिलेण्डर पर की गई है. घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा बैठक के बाद 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर 102 रु 50 पैसे सस्ता हुआ है और अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2013 रुपए 50 पैसे में उपलब्ध होगा.

पढ़ें- दिवाळी सू पैली मूंगाई रो रोवणो... व्योपारिक गैस सिलेण्डर रा बढ्या दाम

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं, करीब 1 माह पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब ₹101 की बढ़ोतरी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details