राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार का तोहफा, परीक्षार्थियों और स्वतंत्रता सेनानियों समेत इनको मिलेगी 'खास' सुविधा - गहलोत सरकार का तोहफा

स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार ने परीक्षार्थियों और स्वतंत्रता सेनानियों को तोहफा दिया है. स्वतंत्रता सेनानी प्रदेश के सरकारी गेस्ट हाउस में अब रियायत दर पर ठहर सकेंगे. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है.

jaipur news, राजस्थान सरकार की खबर

By

Published : Aug 15, 2019, 5:01 PM IST

जयपुर.स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान की गहलोत सरकार ने स्वतंत्रा सेनानियों, राज्य के बोर्ड, अकादमियों और आयोगों के पूर्व अध्यक्षों को सर्किट हाउस में ठहरने का तोहफा दिया है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नवी मुंबई के राजस्थान भवन में ठहरने की की सुविधा रियायत दर पर दी गई है.

स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत सरकार का बड़ा एलान

इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों को सर्किट हाउस में ठहरने की सुविधा मिलेगी. वहीं, उनके एक सहयोगी या परिजन को भी यह सुविधा मिलेगी.

पढ़ें:नेहरू की एक गलती के कारण सालों तक देश को भुगतना पड़ता, लेकिन अब भारत हुआ अखंड : माथुर

वहीं, राज्य के बोर्ड निगम कॉरपोरेशन अकादमी आयोग के पूर्व अध्यक्षों को सर्किट हाउस, राजस्थान हाउस दिल्ली में ठहरने की सुविधा, राज्य के विश्राम भवनों में महीने में 5 दिन, दिल्ली राजस्थान हाउस में 3 दिन की सुविधा मिलेगी. राजकीय केटेगरी की दर पर आवास व भोजन की सुविधा भी मिलेगी. इसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी राहत देते हुए सरकार ने ठहरने के लिए मुंबई के राजस्थान भवन में मंजूरी दी है.

दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी. जिसकी क्रियांवती के आदेश सरकार ने कर दी है. सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग की चार घोषणाओं में से 3 को पूरा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details