राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: डेयरी प्रशासन ने दी आमजन को राहत, 15 रुपये सस्ता हुआ घी - Dairy Administration Jaipur

कोरोना संक्रमण के बाद खाद्य सामग्री के दामों में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से घी के दामों में तकरीबन 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
प्रदेश में 15 रुपये सस्ता हुआ घी

By

Published : Oct 1, 2020, 4:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश में डेयरी प्रशासन ने आमजन को राहत पहुंचाते हुए घी के दामों में कमी की है. जिसमें डेयरी प्रशासन की ओर से घी के दाम में तकरीबन 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है. वहीं अब सरस घी का ब्लैक पैक में 15 और कंज्यूमर पैक में 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता उपभोक्ताओं को मिलेगा. यह दरें गुरुवार से सरस डेयरी के द्वारा लागू कर दी गई है.

वहीं 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 440 के स्थान पर अब 430 रुपये प्रति लीटर घी मिलेगा. यानी अब 5 लीटर टिन पैक 2200 के जगह पर अब 2 हजार 125 रुपये का उपभोक्ताओं को जयपुर डेयरी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 15 किलो तीन पैक 6 हजार 900 रुपये के स्थान पर अब 6 हजार 675 रुपये में जयपुर डेयरी प्रशासन के द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा.

दूसरी ओर डेयरी प्रशासन की ओर से गाय के घी के दरों में भी कटौती की गई है. गाय का घी 1 लीटर पैक जहां अभी तक 485 रुपये में पर उपलब्ध था. वहीं अब गाय के घी के 1 लीटर दाम में 10 रुपये की कटौती की गई है और गाय का घी डेयरी प्रशासन के द्वारा अब 475 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा.

डेयरी फेडरेशन के प्रबंध जनसंपर्क अधिकारी विनोद गेरा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि गुरुवार से जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से गाय और सरस घी के दामों में कमी की गई है जो कि पूरे जयपुर में लागू हो गई है.

पढ़ें:नर्सेज भर्ती को लेकर RUHS में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, उड़ी सोशल डेस्टेंसिंग की धज्जियां

ऐसे में अब नई दरों पर आमजन को सरस भी उपलब्ध रहेगा. वहीं अभी भी जयपुर डेयरी प्रशासन के पास बड़ी संख्या में घी का स्टॉक रखा हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में वह घी खराब नहीं हो इसको लेकर भी डेयरी प्रशासन ने घी के दामों में कमी की है. जिससे कि डेयरी प्रशासन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उसकी खपत कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details