जयपुर.प्रदेश में डेयरी प्रशासन ने आमजन को राहत पहुंचाते हुए घी के दामों में कमी की है. जिसमें डेयरी प्रशासन की ओर से घी के दाम में तकरीबन 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है. वहीं अब सरस घी का ब्लैक पैक में 15 और कंज्यूमर पैक में 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता उपभोक्ताओं को मिलेगा. यह दरें गुरुवार से सरस डेयरी के द्वारा लागू कर दी गई है.
वहीं 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 440 के स्थान पर अब 430 रुपये प्रति लीटर घी मिलेगा. यानी अब 5 लीटर टिन पैक 2200 के जगह पर अब 2 हजार 125 रुपये का उपभोक्ताओं को जयपुर डेयरी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 15 किलो तीन पैक 6 हजार 900 रुपये के स्थान पर अब 6 हजार 675 रुपये में जयपुर डेयरी प्रशासन के द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा.
दूसरी ओर डेयरी प्रशासन की ओर से गाय के घी के दरों में भी कटौती की गई है. गाय का घी 1 लीटर पैक जहां अभी तक 485 रुपये में पर उपलब्ध था. वहीं अब गाय के घी के 1 लीटर दाम में 10 रुपये की कटौती की गई है और गाय का घी डेयरी प्रशासन के द्वारा अब 475 रुपये में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा.