जयपुर. मां शक्ति की आराधना के शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में घर-घर में घटस्थापना की गई. आमेर शिला माता मंदिर में सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना की गई. मंदिर में कोरोना संकट के चलते भक्तों का प्रवेश बंद किया गया है. ऐसे में केवल पुजारी ही घट स्थापना कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
बता दें कि 500 साल में पहली बार शिला माता मंदिर नवरात्र में आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा. इसके साथ ही आमेर शिला माता मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद होने से नवरात्र मेला भी नहीं भरेगा. हालांकि पुजारियों द्वारा घटस्थापना के बाद पूरे 9 दिन तक विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. शिला माता मंदिर में नवरात्रों के दौरान 10 महाविद्याओं और 9 दुर्गा की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी.
शनिवार को पहले नवरात्र को मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद दूसरे नवरात्र को ब्रह्मचारिणी माता, तीसरे नवरात्र को चंद्रघंटा माता, चतुर्थ नवरात्र को कुष्मांडा माता, पांचवें नवरात्र को स्कंडा माता, छठे नवरात्र को कात्यायनी माता, सातवें नवरात्र को कालरात्रि माता, आठवें नवरात्र को महागौरी माता और नवें और आखिरी नवरात्र को सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाएगी.