जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्प समय के सहयोगी रहे घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया. तिवाड़ी ने कहा कि (Ghanshyam Tiwari Big Statement) सीएम गहलोत ने यह प्रतिज्ञा ले रखी है कि उन्हें सत्ता में आने का चार्ज जिसने दिया है, वो चार्ज उसी भाजपा पार्टी को देकर जाएंगे और तब तक वे मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ेंगे. तिवाड़ी ने चुनाव से पहले कई कांग्रेसियों के भाजपा में आने के संकेत भी दिए.
घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. तिवाड़ी ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (BJP MP Targets CM Gehlot) भाजपा के रहा में कोई रोड़ा नहीं हैं और भाजपा अगला विधानसभा चुनाव दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में 'एक बार हम, एक बार तुम' की परंपरा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक प्रतिज्ञा ले रखी है जिसे वे नहीं तोड़ेंगे.
भाजपा सांसद ने कहा कि गहलोत साहब ने एक बात तय कर रखी है, जिसे हाईकमान को भी साफ किया है कि वह अपनी प्रतिज्ञा से पीछे नहीं हटेंगे. यह प्रतिज्ञा क्या है, उस बारे में तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत साहब ने कहा है कि मैं जब सत्ता में आता हूं और जिससे चार्ज लेता हूं, फिर उसी पार्टी को चार्ज वापस देकर जाता हूं. इसलिए मैं अभी मुख्यमंत्री पद नहीं छोडूंगा और मैं तो भाजपा को ही (Rajasthan Assembly Election 2023) चार्ज देकर जाऊंगा.
पढे़ं :गजब ! कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत नहीं, राहुल गांधी की ताजपोशी चाहती है भाजपा...