जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गोशाला विकास योजना (Gaushala Vikas Yojana Rajathan) के तहत अधिकाधिक पात्र गोशालाओं को अनुदान मुहैया कराकर आधारभूत संरचना विकास के कार्य कराएं जाने के निर्देश दिए. आर्य ने गुरुवार को शासन सचिवालय में गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि गोशाला विकास योजना गोशालाओं में जरूरी निर्माण कार्य करवाने में बहुत उपयोगी हैं. संचालक केवल 10 फीसदी राशि का सहयोग करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके तहत 10 लाख रुपए तक के शेड, चारा भंडार गृह, पानी की टंकी का निर्माण कराया जा सकता है. योजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा गोशालाओं को लाभ देने के निर्देश दिए.