राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीनस पावर ने बिजली विभाग के कोरोना वॉरियर्स के लिए भेंट किए 50 हजार मास्क - जयपुर खबर

कोरोना काल में भी लगातार सेवाएं देने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर में जीनस पावर ने बिजली विभाग को 50 हजार मास्क भेंट किए. यह मास्क रियूजेबल हैं और तीस बार काम में लाए जा सकते हैं.

jaipur news, jaipur news in hindi
jaipur news, jaipur news in hindi

By

Published : Jun 6, 2020, 9:50 AM IST

जयपुर. कोरोना संकट में बिजली विभाग के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं. बिजली विभाग की ओर से कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग मुस्तैद है.

बिजली कर्मचारियों की सहायता के लिए कई भामाशाह और स्वयंसेवी संस्थाएं भी हाथ आगे बढ़ा रही हैं. जीनस पावर की ओर से बिजली विभाग के कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 हजार मास्क भेंट किए गए हैं. जीनस पावर के एमडी जितेंद्र अग्रवाल ने विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता से मुलाकात कर बिजली विभाग के कोरोना वॉरियर्स को उपयोग के लिए 50 हजार मास्क निशुल्क उपलब्ध करवाए.

पढ़ें:अलवर के भिवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपत्ति के बीच खूनी संघर्ष, दोनों की मौत

इन मास्क की खासियत है कि यह रियूजेबल हैं और 1 मास्क को 30 बार यूज किया जा सकता है. जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए.के गुप्ता ने इस सहयोग के लिए जीनस पावर के एमडी जितेंद्र अग्रवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी कोरोना संकट के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से परेशानी का सामना ना करना पड़े. बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर भी कर्मचारी सदैव तुरंत समाधान के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली विभाग के कर्मचारी कोरोना संकट के दौरान भी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details