जयपुर. केंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की थी. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र संचालित हो रहा है, लेकिन मरीजों को सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने की बात कही थी. इन केंद्रों पर 800 से अधिक दवाइयां, 154 प्रकार के सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं.
जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है... प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की खास बात यह है कि मरीजों को जेनेरिक दवाइयां बाजार रेट के मुकाबले करीब 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दरों पर मिलती है. ऐसे में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन मरीजों को पूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में मरीजों को मजबूरन निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है.
पढ़ें:राजस्थान के ग्रामीण अंचल में वरदान बनी MGNREGA योजना...कुछ खामियां भी आईं नजर, देखिये पूरा लेखा-जोखा
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना...
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि जन औषधि केंद्र के अलावा राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना भी लंबे समय से चल रही है. ऐसे में अधिकतर दवाइयां निशुल्क दवा केंद्रों पर मिल जाती है. यदि मरीज को निशुल्क दवा काउंटर पर भी दवा उपलब्ध नहीं हो, तो राज्य सरकार की ओर से सभी अस्पतालों में लाइफ लाइन स्टोर खोले गए हैं, जहां करीब 80% तक सस्ती दवाइयां मरीजों को मिल जाती है.
पढ़ें:'जिंदगी' देने की कवायद...अमीर से लेकर गरीब तक देहदान के लिए आ रहे सामने
जन औषधि केंद्र पर दवाइयों का टोटा...
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रही जन औषधि केंद्र पर आमतौर पर दवाइयों का टोटा रहता है. दवाई नहीं मिलने पर मरीजों को निराश ही लौटना पड़ता है. मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि पहले तो इन स्टोर पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध रहती थी. लेकिन, अब 10 में से सिर्फ 8 दवाइयां ही स्टोर पर उपलब्ध है. अन्य दवाइयां खरीदने के लिए मरीजों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर की तरफ रुख करना पड़ता है.