जयपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव अनीस अहमद शनिवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान जयपुर में शनिवार रात को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालय में उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता में अनीस अहमद ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर उसके उद्देश्य और देश में उनके खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर अपनी सफाई दी.
प्रेस वार्ता में अनीस अहमद ने कहा कि वर्तमान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर मीडिया में कुछ न कुछ कहा जा रहा हैं. उसी संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों से मुलाकात कर सच बता रहे हैं. किस तरह से सरकार एक संगठन को टारगेट करने के लिए अपनी पावर का उपयोग करती है, उसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है.
अनीस अहमद ने कहा कि खासकर भाजपा शासित राज्यों में पुलिस और अन्य एजेंसियो का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उपयोग किया जा रहा है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ही नहीं अन्य संगठन जो उनके खिलाफ बात करते हैं उनको टारगेट किया जा रहा है. यह गोरेगांव में देखने को मिला, दिल्ली में सीसीए के खिलाफ जो प्रदर्शन हुए थे, उसमें भी मुस्लिमों को टारगेट किया गया. देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है.
हाथरस मामले में भी लगे आरोप
अहमद ने कहा कि यूपी के हाथरस मामले में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कई आरोप लगाए गए. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ थाय. हाथरस में एक बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और उस घटना को छुपाने के लिए पूरी यूपी सरकार ने काम किया. इस मामले में यूपी सरकार का पूरी दुनिया में नाम खराब हुआ और अपने आप को छुपाने के लिए उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को आगे कर दिया. अनीस अहमद ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को इस तरह से टारगेट करने से हम डरने वाले नहीं है. हमें भारत के लोकतंत्र और उसके कानून में पूरा विश्वास है.