राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें : दिनेश यादव - meetin about republic day celebration

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव जयपुर में अहम बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभागवार बिंदुओं पर चर्चा की.

general secretary  department of administration dinesh yadav
general secretary department of administration dinesh yadav

By

Published : Jan 21, 2021, 7:10 PM IST

जयपुर. सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव ने एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2021 की तैयारियों के संबंध आज गुरुवार को बैठक ली. शासन सचिवालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभागवार बिंदुओं पर चर्चा की.

पढ़ें :पूनिया और किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा CM गहलोत को पत्र...'फरमान' वापस लेने की मांग

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें. शासन सचिव दिनेश यादव ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाए. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्थाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, परेड, साफ-सफाई, मंच की व्यवस्था, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के कहा.

दिनेश यादव ने कहा कि सभा स्थल की सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की व्यवस्था व मुख्य इमारतों पर सजावट और रोशनी की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं. इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, पुलिस, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, स्टेट मोटर, शिक्षा, पुरातत्व और स्वायत्त शासन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details