राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान संघर्ष मंच की आमसभा आज, टिकैत की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली के साथ गुजरात में करेंगे प्रवेश - Kisan Sangharsh Manch Rajasthan

किसान सेवा दल का किसान संघर्ष मंच राजस्थान और गुजरात प्रदेश की अगुवाई करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आज आमसभा होगी. यह सभा सुबह 10 बजे सुरपगला पंचायत (आबूरोड-सिरोही) के समीप आयोजित की जाएगी. ऐसे में किसान नेताओं ने ऐलान किया, यदि उन्हें रोका गया तो वे बैरिकेड तोड़कर गुजरात की सीमा में प्रवेश करेंगे.

किसान संघर्ष मंच गुजरात  किसान नेता राकेश टिकैत  किसानों की आमसभा आज  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  Jaipur latest news  General assembly of farmers today  Farmer leader Rakesh Tikait  Kisan Sangharsh Manch Gujarat  Congress Seva Dal
किसानों की आमसभा आज

By

Published : Apr 4, 2021, 2:02 AM IST

जयपुर.आज यानी 4 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत और किसान संघर्ष मंच गुजरात के नेता पालभाई आमलिया किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में छापरी बॉर्डर और आबूरोड होते हुए राजस्थान से गुजरात की सीमा में प्रवेश करेंगे. दरअसल, आज सुबह 10 बजे किसान संघर्ष मंच की आमसभा होगी.

किसानों की आमसभा आज

हेम सिंह शेखावत के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे सिरोही में आबूरोड स्थित सुरपगला पंचायत के पास किसान संघर्ष मंच की आमसभा होगी. उसके बाद ट्रैक्टर-रैली के रूप में राकेश टिकैत किसान संघर्ष मंच और कांग्रेस सेवा दल के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ छापरी बॉर्डर और आबूरोड होते हुए राजस्थान से गुजरात की सीमा में प्रवेश करेंगे. शेखावत ने कहा, अगर गुजरात प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे लोग बैरिकेड तोड़कर गुजरात की सीमा में प्रवेश करेंगे. चाहे हमें गिरफ्तार ही क्यों न होना पड़े.

यह भी पढ़ें:खुलासा: लोकप्रियता पाने के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने किया था टिकैत के काफिले पर हमला

शेखावत ने कहा, किसान विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जारी जनआंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा, जिस तरह से मोदी ने दमनकारी नीतियां अपना रखी है. उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राकेश टिकैत के नेतृत्व में पूरे देश में हो रहे आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी, किसान संघर्ष मंच गुजरात के नेता पालभाई आमलिया सहित अन्य लोग दल-बल के साथ किसान विरोधी बिल का विरोध करते हैं. साथ ही कहना चाहते हैं, जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details