जयपुर. साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस का कोई विधायक शामिल नहीं हुआ. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा पार्षदों सहित जिला परिषद तो आए लेकिन बैठक में शामिल नहीं हुए.
जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक स्थगित बता दें कि साधारण सभा की बैठक शुरू होने का समय सुबह 11:00 बजे का था. इस दौरान आधे घंटे तक भाजपा पार्षदों का इंतजार किया गया. इसके बाद कोरम पूरा नहीं होने की घोषणा कर साधारण सभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया. बैठक में जिला प्रमुख मूलचंद मीणा के अलावा जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कोरम पूरा नहीं करने पर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने कहा कि भाजपा पार्षद विकास में सहयोग नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है.
पढ़ें:जयपुर के हीदा की मोरी में गिरा 3 मंजिला मकान, चार दबे
उन्होंने कहा कि कोई भी बात हो तो उसे सदन में रखा जा सकता है. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि कोई भी बात थी तो सदन में आकर उन्हें कहनी चाहिए थी. इस तरह से वे विकास को पीछे लेकर जा रहे हैं. बैठक में शामिल होने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं आमेर से विधायक सतीश पूनिया ने जिला प्रमुख पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग यह जांचने आए थे कि हमारे वित्तीय स्वीकृति जारी क्यों नहीं हो रही. जांच पता चला कि सरकार के पास पैसा नहीं है और जब सरकार के पास पैसा नहीं है तो इतने वादे क्यों किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला परिषद की नीयत ठीक नहीं है.
सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा के पार्षद बैठक में शामिल होने ही आए थे, लेकिन जब कांग्रेस के पार्षद भी पूरे नहीं आए तो वे लोग बैठक में शामिल नही हुए. उन्होंने जिला प्रमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रमुख हरे पेड़ कटवा रहे हैं, रास्तों पर अतिक्रमण कर रहे हैं और वाहन का दुरुपयोग कर रहे हैं. पूनिया ने आरोप लगाया कि पिछले 1 साल से किसी भी गांव में एक हैंडपंप तक नहीं लगा. यह सरकार भ्रमित है और उसकी नीयत भी ठीक नहीं है. इसे लेकर ही भाजपा पार्षदों में आक्रोश था और हमारे जाने के बाद भी यह कोरम पूरा नहीं होता.
उन्होंने कहा कि आनन-फानन में यह साधारण सभा रखी गई है. किसी से भी राय मशविरा नहीं किया गया. आमेर से विधायक ने कहा कि कल राखी और राष्ट्रीय पर्व है. इसके बावजूद मना करने के बाद भी बुधवार को यह साधारण सभा रखी गई. कांग्रेस की ओर से जिला परिषद की सदन सभा की बैठक में 14 लोग ही उपस्थित हुए. कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर भी बैठक स्थगित होने के बाद जिला परिषद पहुंचे.
आपको बता दें कि जिला परिषद में 51 पार्षदों, विधायक और सांसदों को मिलाकर कुल 84 सदस्य हैं. कोरम पूरा करने के लिए एक तिहाई सदस्यों की आवश्यकता होती है. यदि 28 सदस्य मौजूद होते तो साधारण सभा की बैठक हो सकती थी, लेकिन भाजपा ने सभा का बहिष्कार कर दिया. जिससे कोरम पूरा नहीं हुआ. पिछली बार यह बैठक 19 फरवरी को हुई थी, उसमें भी भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था.