राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत, कहा- ये विचारों के आदान-प्रदान की अद्भुत पहल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय रिजव बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की बातचीत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राजन ने कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए. यही विचार राहुल गांधी के भी रहे हैं कि हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है.

राहुल गांधी, RBI के पूर्व गवर्नर, CM गहलोत का ट्वीट, CM Gehlot's tweet, Rahul Gandhi, RBI governor
राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत

By

Published : Apr 30, 2020, 3:22 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेताराहुली गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रहे रघुराम राजन के बीच बातचीत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये बातचीत वैश्विक और भारतीय विचारधारा के नेताओं के बीच विचारों के आदान प्रदान की अद्भुत पहल है. इस बातचीत की पहली श्रृंखला के तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने कोविड-19 से निपटने के लिए जो विचार रखे वो भारत को इस बिमारी से निजात दिलाने के लिए बेहतरीन होंगे.

राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत

गहलोत ने कहा कि डॉ. राजन ने कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. यही विचार राहुल गांधी के भी हैं कि हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही राहुल गांधी और डॉ. राजन के बीच बातचीत में ये भी निकल कर आया कि कोरोना संकट के समय सबसे महत्वपूर्ण है कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को सही से रखना जरूरी है.

पढ़ें-स्पेशल: प्रशासन से नहीं मिली कोई भी मदद तो एक किन्नर बनी जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा

ये सुनिश्चित होना चाहिए कि इस विपत्ति के समय सभी को पर्याप्त मात्रा में भोजन और राशन मिले. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा डॉ. राजन के साथ राहुल गांधी का संवाद गंभीर संकट कोविड-19 के समय में देश की अर्थव्यवस्था और मंदी से निपटने के लिए विशेषज्ञ की राय लेने का एक तरीका है. यह विशेषज्ञों के सुझावों के साथ आगे का रास्ता दिखाने की कोशिश है, जिससे चीजें बेहतर हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details