राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के मंत्री का इशारों में पायलट कैंप पर तंज, 'ये मौसम ही ऐसा...आतुर हैं परिंदे घोंसले बदलने के लिए' - Former Congress President Sachin Pilot

राजस्थान में गहलोत सरकार (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) में उठापटक का दौर जारी है. इसी बीच मंत्री सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg) ने एक ट्वीट (Tweet) करते हुए पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायकों का नाम लिए बगैर तंज कसा है.

मंत्री सुभाष गर्ग ने किया ट्वीट, Subhash Garg targeted pilot camp
सुभाष गर्ग ने पायलट कैंप पर कसा तंज

By

Published : Jun 14, 2021, 6:58 AM IST

जयपुर.राजस्थान में बीते साल जिस तरीके से जून के महीने में राजनीतिक हलचलें बढ़ी थी और जुलाई में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Former Rajasthan Congress President Sachin Pilot) बगावत का रुख दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ दिल्ली चले गए थे. ऐसे में एक बार फिर अब जून का महीना चल रहा है और सचिन पायलट की नाराजगी सामने आने के साथ ही पायलट गुट के नेताओं ने जबरदस्त बयानबाजी शुरू कर दी है.

लोगों में चर्चा है कि राजस्थान में जून-जुलाई के महीने पिछले साल की तरह राजनीतिक अनिश्चितताओं का ही होगा, लेकिन अब तक गहलोत गुट के नेता शांत दिखाई दे रहे थे और किसी तरीके का जवाब नहीं दे रहे थे. लेकिन अब गहलोत कैंप के नेताओं ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है. रविवार देर रात मंत्री सुभाष गर्ग ने एक ट्वीट करते हुए पायलट कैंप और उनके विधायकों का नाम लिए बगैर तंज कसा.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस की सियासत का हाल-बेहाल...इस गढ़ को बचाने की चुनौती

सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने अपने ट्वीट में लिखा 'ये मौसम ही ऐसा, आतुर हैं परिंदे, घोंसला बदलने के लिए'. सुभाष गर्ग के ट्वीट को पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी के आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

मंत्री सुभाष गर्ग ने किया ट्वीट

दरअसल, वेद सोलंकी ने कुछ दिन पहले मंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप लगाए थे कि ऐसा क्या है सुभाष गर्ग में, जो उन्हें पहली बार विधायक बनने के बावजूद न केवल मंत्री बनाया गया, बल्कि सरकार की महत्वपूर्ण 9 कमेटियों में शामिल किया गया. जबकि भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली जैसे कांग्रेस के दलित मंत्रियों को एक भी कमेटी में शामिल नहीं किया गया.

इसके साथ ही सोलंकी ने सुभाष गर्ग पर यह भी बड़ा आरोप लगाया था कि जो भी दलितों के खिलाफ निर्णय सरकार के हुए हैं, उनमें सुभाष गर्ग का हाथ है. ऐसे में मंत्री सुभाष गर्ग ने इशारों में ही वेद सोलंकी को जवाब दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details