राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं होगा लागू - Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकता कानून को लेकर साफ कह दिया कि ये बिल राजस्थान में लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ही शासित राज्य असम में इस कानून को लागू नहीं कर पा रही है. उसी की खींज भाजपा को है कि वो इस कानून को अपने स्टेट मे लागू नहीं कर पाये.

jaipur latest news, नागरिक्ता संशोधन बिल
राजस्थान में लागू नहीं होगा नागरिकता बिल

By

Published : Dec 16, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:49 PM IST

जयपुर.नागरिक्ता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों खासतौर पर नॉर्थ इस्ट में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं. अब ये बिल राजस्थान में भी लागू होगा या नहीं ये सवाल खड़ा हो गया है. वहीं, इस सवाल के जवाब में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि केन्द्र सरकार इसलिए सौ प्रतिशत इस कानून को लागू करने की बात कर रही है क्योंकि उन्हे पता है कि देश के 6 से 7 राज्यों ने इसे इनप्रेक्टिकल कहते हुए लागू करने से मना कर दिया है. ऐसे में केन्द्र सरकार को इस कानून को विड्रो कर लेना चाहिए.

राजस्थान में लागू नहीं होगा नागरिकता कानून

मुख्यमंत्री ने कहा कि नार्थ जल रहा है. भाजपा देश को कहां ले जाना चाह रही है. पहले ये एनआरसी में मार खा चुके है. अब अपने ही भाजपा शासित राज्य असम में इस कानून को लागू नहीं कर पा रहें हैं. उसी की खींज भाजपा को है कि वो इस बिल को अपने स्टेट मे लागू नहीं कर पाए.

पढ़ें- गलत सर्वे की वजह से गरीबों को नहीं मिल रही छत: महेंद्रजीत सिंह मालवीय

इस दौरान मुख्यमंत्री ने संकेत दिये कि राजस्थान में भी ये संशोधन कानून लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में तो जो शरणार्थी आ रहा है उसे नागरिक्ता दी जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details