जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश और देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि दिवाली पर जिस तरह से सहयोग दिया और पटाखे नहीं जलाये, दीपक जलाकर उल्लास मनाया. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आज भी सभी लोग दिवाली की खुशियां परिवार के साथ मनाएंगे. भीड़-भाड़ से बचें और आतिशबाजी न करें.
सीएम गहलोत ने कहा कि सब जानते हैं कि हम कोरोना के बीच इस बार दिवाली मना रहे हैं. सरकार ने अपने स्तर पर कोई कमी नहीं रखी. हम सभी साथ मिलकर 6-7 महीने से कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं. लेकिन कई बार देखा जा रहा है कि लोग लापरवाह भी होते जा रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है. यही वजह है कि इसके लिए सरकार के स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 2162 नए मामले आए सामने, 12 मौत...कुल आंकड़ा 2,23,633