राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - jaipur news

देश भर में आज 73वां स्वतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और इस मौके पर आज प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Aug 15, 2019, 11:26 AM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने परंपरागत रूप से बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत के साथ डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे. मंच से बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही आज हमें यह आजादी मिली है.

उन्होंने यह भी कहा कि आज हमें देश की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए ताकि देश और प्रदेश में शांति और भाईचारा कायम रहे. गहलोत ने यह भी कहा कि आज देश में जिस तरह से सरकार चलाई जा रही है .उससे अशांति का माहौल बना हुआ है लेकिन हम मिलकर रहेंगे तो यह माहोल खत्म किया जा सकता है.

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

पढ़ेंःपहलू खान मॉब लिंचिंग : सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब HC का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश को लेकर कहा कि मेट्रो से आज राजधानी जयपुर में ट्रैफिक की समस्या हल हुई है और अब इसे सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक भी चलाया जाएगा और सरकार इसे लेकर काम कर रही है.स्वतंत्र दिवस के मौके पर गुरूवार को राजधानी जयपुर में सुबह जमकर बारिश हुई. जिसे लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार प्रदेश में मानसून मेहरबान है जो प्रदेश में समृद्धि लेकर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details