जयपुर.राजधानी के विराट नगर के सपूत राजीव सिंह शेखावत पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए हैं. विराट नगर के लुहाकाना खुर्द निवासी राजीव सिंह शेखावत के शहीद होने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर शोक जताया है.
राजीव सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि सीएम गहलोत ने नायक राजीव सिंह शेखावत के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. गहलोत ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी और कहा, कि भगवान राजीव के परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे. उन्होंने कहा, कि इस दुख की घड़ी में वे राजीव सिंह शेखावत के परिवार के साथ हैं.
यह भी पढे़ं- शहादत को सलाम : पाक की गोलीबारी में जयपुर के वीर सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शहीद राजीव सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, कि राजस्थान के वीर सपूत लुहाकना खुर्द निवासी नायक राजीव सिंह शेखावत जी की शहादत को मेरा सलाम. मातृभूमि की रक्षा में आपके अमर बलिदान पर भारतवर्ष गौरवान्वित है. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
राजीव सिंह शेखावत पूंछ में ड्यूटी के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी की थी. जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान नायक राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए. जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने यह जानकारी दी. राजीव सिंह शेखावत का जन्म 18 फरवरी 1984 को हुआ था. 2001 में उनकी सेना में नौकरी लगी थी. उनकी पत्नी का नाम उषा शेखावत है.