जयपुर.राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ERCP Row) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर चल केंद्र और राज्य सरकार के बीच ठनी हुई है. पूर्वी राजस्थान को राष्ट्रीय परियोजना की सौगात मिले इसे लेकर कांग्रेस सड़क पर है. 13 जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इस सबके बीच सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और जल शक्ति मंत्री को निशाने पर लिया है. उन्होंने भेदभाव और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. सीएम ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.
वादाखिलाफी को लेकर विरोध प्रदर्शन: सीएम गहलोत (Gehlot Tweets On ERCP) ने कहा कि आज इंडियन कांग्रेस की राजस्थान के आह्वान पर अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन हो रहा हैं . ये प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में है. प्रधानमंत्री आपने 2018 में चुनाव से पूर्व कहा था कि ERCP से 13 जिलों में रहने वाली प्रदेश की 40% जनता को पीने का मीठा पानी और किसानों को सिंचाई जल मिल सकेगा , लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद केन्द्र सरकार ने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया .