राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताने वाले ट्वीट पर गहलोत ने कसा तंज, कहा- थरूर तो थरूर हैं - Payal Rohatgi arrest told wrong

अभिनेत्री पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताने वाले शशि थरूर के ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने तंज भरे लहजे में कहा कि शशि थरूर तो शशि थरूर हैं. साथ ही गहलोत ने बीजेपी के उपवास दिवस को लेकर कहा कि अगर विपक्ष सच्चाई के साथ काम नहीं करेगा तो इस धरने का लाभ भी कांग्रेस को ही मिलेगा.

पायल रोहतगी की गिरफ्तारी पर शशि थरूर का ट्वीट,  Shashi Tharoor tweet on Payal Rohatgi arrest
पायल रोहतगी की गिरफ्तारी पर शशि थरूर का ट्वीट

By

Published : Dec 16, 2019, 10:04 PM IST

जयपुर. पायल रोहतगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि पायल रोहतगी को जेल भेजना क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला तो नहीं है. ऐसे में कांग्रेस समर्थक कांग्रेस के साथ तो वहीं, भाजपा के समर्थक पायल के पक्ष में बात कर रहें है.

शशि थरूर के ट्वीट पर गहलोत का तंज,कहा- शशि थरूर तो शशि थरूर ही हैं

लेकिन खास बात ये है कि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने पायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताया है. थरूर ने कहा कि पायल ने गलत और संघ की और से फैलाये गये वॉट्सअप मैसेज को आगे बढ़ाया है. लेकिन इस बात के लिए उन्हें गिरफ्तार करना समझदारी नहीं है. अभिव्यक्ती की आजादी का मतलब है कि पायल को बिना किसी पुलिस कार्रवाई के उनकी बेवकूफी की बाते बोलने दिया जाए और तुरन्त छोड़ दिया जाए.

पढ़ें-मेरी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना हैः मुख्यमंत्री गहलोत

वहीं, मामला राजस्थान से जुड़ा होने और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की ओर से पायल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने के बाद प्रदेश के मुखिया से भी सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्यादा तो नहीं कहा लेकिन जिस लहजे में उन्होंने कहा कि शशि थरूर तो शशि थरूर है. जिससे साफ है कि उन्हें थरूर का ट्वीट पसंद नही आया है.

वहीं, बीजेपी के धरने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरना पार्टी में चल रही राजनीति में परफॉर्मेंस दिखाने के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना था तो क्या बीजेपी एक साल पूरा होने का इंतजार कर रही थी. साथ ही गहलोत ने कहा कि उपवास धरना विपक्ष को देना चाहिए. लेकिन सच्ची बातों को लेकर अगर वो सच्चाई के साथ काम नहीं करेंगे तो इस धरने का लाभ भी कांग्रेस को ही मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details