जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान संविधान पर विचार व्यक्त करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इस दौरान एक रौचक वाक्या भी देखने को मिला. बोलने के दौरान सीएम गहलोत के मुंह से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के लिए कई बार स्पीकर की जगह मुख्यमंत्री निकल गया.
सीएम गहलोत ने स्पीकर को कई बार बोला मुख्यमंत्री दरअसल, संविधान पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए सीएम गहलोत जैसे उठे, उसी के साथ ही उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बोल दिया. इसके बाद दोबारा उनके मुंह से स्पीकर के लिए मुख्यमंत्री निकल गया. इस पर गहलोत ने स्पीकर जोशी की तरफ देखते हुए कहा कि आज मेरे से बार-बार आपके लिए मुख्यमंत्री निकल रहा है, पता नहीं कल क्या हो जाए, पता नहीं पड़ता. इस पर सदन में हंसी गूंजने लगी.
पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत
वहीं, अपने भाषण के दौरान सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटना पर कुछ पंक्तियां बोलते हुए कहा कि 'राजा बोले की रात है, रानी बोले की रात है, मंत्री बोले की रात है, संतरी बोले की रात है और ये सुबह सुबह की बात है'. इसके बाद सदन में हर कोई हंसने लगा. इतना ही नही प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कई बार मोदी है तो मुमकिन है के नारे की बात करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है कि बात से भाजपा तो खुश हो सकती है, लेकिन मुझे चिंता हो रही है देश के लोकतंत्र की.