जयपुर. कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर राजस्थान की स्थितियों पर जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईटीवी भारत ने पाकिस्तान विस्थापित परिवारों के दर्द को सरकार के सामने रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने यह भरोसा दिलाया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद पाकिस्तानी विस्थापित परिवारों को सरकार ने कच्ची राशन सामग्री उपलब्ध करवा दी है.
राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, पाली और जयपुर जिले के साथ-साथ जैसलमेर में पनाह लिए हुए पाकिस्तान के विस्थापित परिवारों की आर्थिक स्थिति के मामले में ईटीवी भारत ने बीते दिनों एक खबर प्रसारित की थी. इस खबर के बाद सरकार ने इन परिवारों की सुध ली और उन्हें कच्ची राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है.
पढ़ें-खबर का असर: प्रशासन नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे
गौरतलब है कि इन पाकिस्तानी विस्थापित परिवारों का जोधपुर और जयपुर का हाल ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ अपनी खबरों के जरिए सरकार को दिखाया था. जिसके बाद कुछ सामाजिक संगठन और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन परिवारों को राशन सामग्री दी गई थी.