राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खादी संगोष्ठी में बोले गहलोत, देश की आजादी में खादी का रहा है बड़ा योगदान - Jaipur Gandhi Jayanti News

राजस्थान सरकार की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को खादी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में खादी का बड़ा योगदान रहा है.

जयपुर खादी संगोष्ठी न्यूज, Jaipur Khadi Seminar News

By

Published : Oct 4, 2019, 10:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी सप्ताह मनाया जा रहा है. गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में खादी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं, खादी संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान सीएम गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में खादी का योगदान रहा है.

खादी संगोष्ठी में गहलोत ने की शिरकत

मुख्यमंत्री गहलोत ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि खादी ने देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया था. खादी वस्त्र नहीं एक विचार है. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खादी के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि खादी के विकास के लिए जो भी सुझाव आएंगे उस पर सरकार मजबूती से काम करेगी.

पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार, 21 को मतदान

वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी जयंती पर सरकार ने खादी पर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा छूट देने का फैसला किया है, जिससे लोगों का खादी की ओर आकर्षण बढ़ रहा है. वहीं, खादी पर 50 फीसदी छूट देने से इस बार बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है.

अशोक गहलोत ने कहा कि कई बार दूसरे राज्यों में जाते हैं तो वे स्वयं वहां के खादी भंडारों में जाकर जरूर आते हैं. उन्होंने कहा कि खादी भंडार में जाकर आत्मा को शांति मिलती है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने सभी युवाओं से गांधी जी की जीवनी पढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जो महात्मा गांधी की जीवनी पढ़ लेगा उनके जीवन में भी अच्छा बदलाव आएगा. गहलोत ने कहा कि देश को आजाद करवाने में खादी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. वहीं, इस मौके पर मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद सिंह डोटासरा, सुभाष गर्ग, ममता भूपेश, गांधी विचारक सुदर्शन अयंगर सहित आला अधिकारी और खादी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details