जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 4 राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस को तीन और भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है. चुनाव के नतीजों के बाद हर तरफ एक ही चर्चा है और वह है राजस्थान की राजनीति के जादूगर माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की. इन राज्यसभा चुनाव से मुख्यमंत्री की प्रदेश के विधायकों पर मजबूत पकड़ फिर साबित हो ही गई है साथ ही चुनाव में जीत का लाभ यह भी मिला है कि अब वह दिल्ली में भी सीएम गहलोत कांग्रेस (Gehlot power increased in Delhi) के एक ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं.
वैसे तो दिल्ली में मुख्यमंत्री गहलोत के पैरोकार नेताओं की पहले भी कोई कमी नहीं है और गांधी परिवार से भी गहलोत के मजबूत संबंध किसी से छिपे नही हैं, लेकिन चुनाव जिताकर जो तीन राज्य सभा सांसदों को उन्होंने दिल्ली भेजा है, वह भी गांधी परिवार के आंख ,नाक, कान माने जाते हैं. तीनों नेता जिस तरह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संपर्क में रहते हैं उससे साफ है कि अब पहले से मजबूत गहलोत के दिल्ली में नए और शक्तिशाली पैरोकार भी तैयार हो गए हैं.