राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'मुख्यमंत्री जी आपको यह बात बार-बार नहीं बोलनी चाहिए'...जब पहली बार पायलट कैंप के मंत्री ने जताई आपत्ति - Rajasthan Hindi News

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally of Congress) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक की. इस दौरान केसी वेणुगोपाल और माकन के सामने मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पायलट कैंप पर कटाक्ष किया (CM Gehlot Targeted Pilot Camp) और कहा कि बैठक उन लोगों की वजह से हो रही है, जिन्होंने सरकार बचाई.

Congress Rally On 12 December 2021 In Jaipur
मंत्रिपरिषद बैठक के दौरान सीएम गहलोत

By

Published : Dec 3, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही महंगाई के खिलाफ देशव्यापी रैली (Congress inflation rally in Jaipur) की तैयारियों को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और अजय माकन जयपुर आए हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में अपनी मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर राजनीतिक उठापटक के घटनाक्रम को (Rajasthan Political Crisis) उठाते हुए कहा कि आज मंत्रिपरिषद की बैठक उन 80 लोगों की वजह से हो रही है, जिन्होंने सरकार बचाई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पायलट कैंप से मंत्री बने रमेश मीणा और हेमाराम चौधरी का नाम (CM Gehlot Targeted Pilot Camp) लेते हुए कहा कि सरकार तो 80 कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए हुए विधायकों के कारण बची, नहीं तो आज यह मंत्रिपरिषद की बैठक हम नहीं कर रहे होते. मुख्यमंत्री ने मंत्री रमेश मीणा और हेमाराम का नाम लेते हुए कहा कि रमेश मीणा और हेमाराम जी तो चले गए थे.

पढ़ें :Mehangai Hatao Rally of Congress: सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना- घमंड में है केंद्र सरकार, 2024 में हो जाएगा चूर

पढ़ें :Congress Rally In Jaipur Against Price Rise: तैयारियों का जायजा ले रहे हैं केसी वेणुगोपाल और अजय माकन, दावा- जुटेंगे 2 लाख लोग

मुख्यमंत्री के यह बात बोलते ही मंत्रियों की पंक्ति में बैठे पायलट कैंप के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बैठे-बैठे ही कहा कि मुख्यमंत्री जी अब आपको यह बात बार-बार नहीं बोलनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात सुनकर मुरारी लाल मीणा की तरफ देखा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और इसके बाद वह महंगाई के मुद्दे पर होने जा रही बैठक को लेकर अपनी बात रखने लगे.

पढ़ें :CM Gehlot Ministers Meet On Mehangai Hatao Rally: मुख्यमंत्री ने बुलाई सभी मंत्रियों की बैठक, रैली को लेकर होगा विचार विमर्श

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट कैंप के उन विधायकों के ऊपर कटाक्ष किया हो जो राजनीतिक उठापटक के समय मानेसर चले गए थे, लेकिन पायलट कैंप के किसी मंत्री ने मुख्यमंत्री के सामने (Pilot Camp Objection to CM Gehlot) इस बात की आपत्ति जताई हो, यह पहली बार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details