जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन की राज्यसभा चुनाव से चल रही राजस्थान से दूरी आखिर अब समाप्त हो गई है. माकन ने सोमवार को पहले तिजारा और फिर देर रात करीब 3 घंटे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ लंबी राजनीतिक चर्चा की. हालांकि तीनों नेताओं के बीच हुई राजनीतिक चर्चाओं को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया, लेकिन जिस तरह से माकन, गहलोत और डोटासरा के बीच चल रही मुलाकात के दौरान ही बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली और संदीप यादव को राजनीतिक नियुक्तियां दी गईं, इससे साफ है कि उस मुलाकात में प्रदेश में चल रही राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीरता से चर्चा हुई.
अब तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों के तीसरे चरण (Political appointments in Rajasthan) , प्रदेश कांग्रेस संगठन में विस्तार और प्रदेश में कैबिनेट के पुनर्गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने के अंत तक ये तीनों काम कर लिए जाएंगे. आपको बता दें कि नवंबर में जब गहलोत कैबिनेट का विस्तार किया गया था, उसी समय मुख्यमंत्री गहलोत और माकन ने यह साफ कर दिया था कि जल्द ही कैबिनेट में फिर फेरबदल होगा. क्योंकि गहलोत कैबिनेट में पूरे 30 मंत्री हैं. ऐसे में गहलोत कैबिनेट में किसी भी नए विधायक को एंट्री देने के लिए कैबिनेट पुनर्गठन करना ही एकमात्र रास्ता होगा.