राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत की गठरी से निकली ये 10 बड़ी घोषणाएं....लेखानुदान बजट पारित - CM Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में आज लेखानुदान पेश करते हुए आमजन को कई सौगातें दी. उन्होंने चार महीने का बजट पेश किया...

सीएम अशोक गहलोत।

By

Published : Mar 7, 2019, 2:24 PM IST

जयपुर .सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में लेखानुदान पेश करते हुए अब तक किए कार्यों को गिनाए. साथ ही आमजन के लिए कई सौगातें भी दी हैं. उन्होंने चार महीने का बजट पेश करते हुए गहलोत ने किसान कर्जमाफी से लेकर कॉलेज छात्राओं की मुफ्त शिक्षा सहित कई घोषणाएं की. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरा बजट पेश नहीं हो सका. गहलोत की ओर से पेश किए लेखानुदान के दौरान ये 10 बड़ी सौगातें रही हैं. जिनसे उन्होंने आमजन के मन को छूने की कोशिश की है.

गहलोत की गठरी से निकली ये 10 बड़ी घोषणाएं

  • राज्य में 600 नए दवा वितरण केंद्र खोले जाएंगे.
  • मुफ्त दवा में कैंसर, ह्रदय रोग और स्वांस से संबंधित दवाएं भी शामिल होंगी.
  • बेणेश्वर धाम के लिए बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा.
  • कॉलेज तक की बच्चियों की शिक्षा मुफ्त होगी. ये इसी सत्र से लागू होगा
  • पशुपालकों को दूध पर प्रति लीटर दो रुपए का बोनस दिया जा रहा है.
  • एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की घोषणा
  • ग्राम पंचायत पर 20 हजार जगह वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा मिलेगी
  • बीपीएल, अंत्योदय परिवारों को1 रुपए प्रतिकिलो गेहूं देने की घोषणा की
  • किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दिया जाएगा.
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details