जयपुर.प्रदेश में रीट परीक्षा धांधली पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है. राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि नकल और पेपर लीक जैसे मामलों में कठोर प्रावधानों को लेकर सरकार बजट सत्र में बिल लेकर (Gehlot govt to bring bill to prevent paper leak) आएगी.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती. लेकिन रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है. राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. इस धांधली में जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित
गहलोत ने कहा कि परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त और सचिव को निलंबित किया गया है. राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. सीएम गहलोत ने विपक्ष के हमलों पर भी पलटवार किया है. गहलोत ने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा ना हो सके. ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
पढ़ें:REET Paper Leak Case 2021: यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, पद से हटाने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना मुझे नहीं मिली: जारोली
बजट सत्र में लाएंगे बिलःगहलोत ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है. राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है. हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भविष्य में भर्ती परीक्षाएं बिना कोई समस्या के संपन्न हो, इसके सुझाव देने के लिए रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी.