जयपुर.मीणा और मीना सरनेम विवाद को खत्म करने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी. जिसमें गहलोत सरकार इस पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट करेगी कि राजस्थान में मीणा और मीना विवाद नहीं है. यह दोनों जातियां एक है सिर्फ स्पेलिंग के अंतर होने की वजह से यह कंफ्यूजन क्रिएट हो रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में कंपनी प्रॉसिक्यूटर के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें मीना जाति वाले अभ्यर्थियों को अनुसूचित जनजाति मानकर आरक्षण का लाभ के लिए योग्य माना गया है. जबकि मीणा करनेम वाले अभ्यर्थियों को योग्य नहीं माना गया है. राजस्थान में मीना और मीणा दोनों सरनेम वाले लोगों को अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाते रहे. इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में भी कई रिट याचिकाएं डाली गई. जिस पर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ने शपथपत्र देकर स्पष्ट किया है कि मीणा और मीना दोनों की एक जाति है. इसमें केवल स्पेलिंग का अंतर है.