जयपुर. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर (Good News for Unemployer Youth) है. प्रदेश की गहलोत सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 10 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती करने जा (Gehlot government will take out 10 thousand posts for English schools) रही है. इसके साथ ही अंग्रेजी स्कूलों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसी साल में 2 हजार नए स्कूल भी खोले जाएंगे.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के जो सरकारी खोले गए हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है. इसे जल्द ही सरकार खत्म करेगी. सरकार की ओर से 10,000 पदों पर शीघ्र ही अंग्रेजी माध्यम अध्यापकों के लिए भर्ती निकाली जाएगी. साथ ही सरकार मौजूदा उन अध्यापकों को भी सेलेक्ट कर रही है जो अंग्रेजी माध्यम से हैं. इन शिक्षकों को डेपुटेशन पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2000 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दी जा सके. कल्ला ने कहा मौजूदा वक्त में 533 सरकारी अंग्रेजी स्कूल चल रहे हैं, जिसमें अब तक 88,000 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं. लेकिन जल्दी यह संख्या लाखों में पहुंचेगी.