जयपुर.कोरोना काल में आर्थिक संकट से गुजर रहे प्राइवेट गाड़ियों के मालिकों को जल्द ही टैक्स में बड़ी राहत मिलने वाली है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार प्राइवेट बसों और टैक्सियों के टैक्स में जल्द ही बड़ी राहत की घोषणा करेगी. इसके लिए प्रस्ताव बना लिया गया है. प्रपोजल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हरी झंडी मिलना बाकी है.
पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों को प्रभावित किया है. उसमें प्राइवेट गाड़ियों के मालिक भी हैं जिनकी गाड़ियां पिछले 1 साल से खड़ी है. उनका संचालन नहीं हो पा रहा है. इन सब की परेशानियों को देखते हुए गहलोत सरकार जल्द ही टैक्स में बड़ी राहत की घोषणा करने वाली है. परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के वक्त भी गहलोत सरकार ने इन प्राइवेट गाड़ी मालिकों को टैक्स में राहत दी थी. इस बार भी इन गाड़ी संचालकों को जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी.
इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. किस तरह से राहत दी जाएगी इन सब का प्रपोजल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेज दिया गया है. जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस प्रस्ताव को हरी झंडी देकर प्राइवेट बस संचालक और टैक्सी संचालकों को राहत देंगे. बता दें कि पिछले सवा साल से कोरोना संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन की वजह से प्राइवेट बसें और पक्षियों का संचालन नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से इन एसोसिएशन ने सरकार के सामने टैक्स में छूट देने की लगातार मांग की है.
पढ़ेंःBSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाला
प्राइवेट बस एसोसिएशन और टैक्सी यूनियन ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा था और उसमें कोरोना कालखंड में हो रही आर्थिक समस्या के बारे में अवगत कराया था. ऐसे में सरकार ने टैक्स में बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है .