जयपुर. यूक्रेन में बने तनाव के हालातों के बीच वहां से अपने खर्चे पर वापस लौटने वाले विद्यार्थियों का खर्चा प्रदेश की गहलोत सरकार उठाएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि यूक्रेन से अपने खर्चे पर वापस आने वाले स्टूडेंट का पुनर्भरण सरकार की तरफ से किया जाएगा.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण (reimbursement) किया जाएगा. दिल्ली, मुंबई और अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार की ओर से करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा.
पढ़ें- जयपुर के छात्र ने ईटीवी भारत से बताया यूक्रेन का हाल...बोला- खौफ के साए में जीने को मजबूर,अब भारत सरकार से ही उम्मीद
बता दें कि यूक्रेन में बने तनाव के हालातों को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया था. साथ ही निर्देश दिया है कि जो भी राजस्थानी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें वापस लाने के लिए सरकार यूक्रेन में भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद करेगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के भारत लौटने पर उनको उनके घर तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी भी सरकार अपने स्तर पर ही करेगी.
फ्लाइट के टिकट हुए महंगे- बता दें कि यूक्रेन में हालात बिगड़ने के बाद और उससे पहले से ही फ्लाइट की टिकट 3 से 4 गुना महंगी हो गई थी. 22 और 23 फरवरी को करीब 34 स्टूडेंट्स यूक्रेन से वापस राजस्थान लौटे हैं. इन स्टूडेंट्स ने वापस आने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया था कि 15 से 20 हजार के टिकट का 60 हजार रुपए का भुगतान कर आए हैं.
विश्राम भवनों में निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्थाः राजस्थान सरकार ने अहम निर्णय लिया है. सरकार ने यूक्रेन से भारत आने वाले आंगतुकों के लिए राजस्थान हाउस नई दिल्ली, राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, राजस्थान भवन वाशी नवी मुंबई और राजस्थान स्थित सभी विश्राम भवनों में नि शुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें यह भी बताया गया है कि आगंतुकों को उनके विश्राम स्थान से निवास स्थान तक ले जाने के लिए ट्रेवल एंजेट्स के माध्यम से बस, ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट की व्यवस्था की जाएगी.