राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत का बड़ा फैसला : बिजली बिल पर किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये का अनुदान देगी सरकार - सीएम गहलोत की किसानों को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने वीसी के माध्यम से ऊर्जा विभाग की 308 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण और उद्घाटन किया. किसान मित्र योजना के तहत प्रदेश के हर किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा. यह अनुदान सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगा. इस योजना का लाभ इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा.

अशोक गहलोत, Ashok Gehlot
अशोक गहलोत

By

Published : Jul 17, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 8:20 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील रही है. कोरोना महामारी के संकट के समय वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां पूरी अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई, तब कृषि क्षेत्र ने विपरीत परिस्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था को संबल दिया है. इस दौर में देश के किसानों ने अपनी मेहनत से सकल घरेलू उत्पाद की दर को सहारा प्रदान किया है. ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकारों का दायित्व है कि कृषि क्षेत्र के लिए राहत के उपाय करें.

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के शुभारंभ और विद्युत भवन एनेक्सी सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना ही है. इस योजना पर सालाना 1450 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय होगा. इसमें कृषि उपभोक्ताओं को बिजली दरों पर प्रति माह 1 हजार रुपए या अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा. इस योजना के शुरू होने पर प्रदेश में लघु और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए कृषि बिजली लगभग निःशुल्क हो जाएगी.

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कृषि विद्युत की दर 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट होने के बावजूद किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है. शेष 4 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार वहन कर रही है. कृषि विद्युत दरों पर अनुदान के कारण राज्य सरकार पर 16 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का आर्थिक भार आ रहा है. अब किसानों के कल्याण के लिए 1450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार भी वहन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःकिसानों को मनाएं या खुद मान जाए, लेकिन आंदोलन को खत्म कराए केंद्र सरकार : सीएम गहलोत

वहीं, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में 132 केवी और 33 केवी के ग्रिड सब-स्टेशन बनाकर विद्युत तंत्र को मजबूत किया जा रहा है. आज कुल 74 करोड़ रुपए की लागत से बाड़मेर, जालोर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और बारां जिले में 132 केवी के ग्रिड सब-स्टेशनों का लोकार्पण और 45 करोड़ रुपए की लागत के बीकानेर और जालोर में 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास हुआ है. इन स्टेशनों के निर्माण से विद्युत वितरण तंत्र में मजबूती आएगी. उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी और बिजली छीजत में भी कमी आएगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जयपुर में 132 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जिस विद्युत भवन एनेक्सी का शिलान्यास किया है, उससे विभिन्न विद्युत निगमों के कार्मिकों कार्य संचालन के लिए बेहतरीन कार्यस्थल उपलब्ध होगा और उनके काम की गुणवत्ता बढ़ेगी.

ऊर्जा विभाग के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के तहत वर्तमान विद्युत भवन परिसर के पीछे की भूमि पर लगभग 132 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत भवन एनेक्सी के प्रस्तावित भवन का शिलान्यास. वहीं, जोधपुर में विद्युत निगम के 4.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्राम गृह और अजमेर में विद्युत वितरण निगम के 2.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मुख्य अभियन्ता कार्यालय भवन का लोकार्पण.

यह भी पढ़ेंःमहंगाई के खिलाफ कांग्रेस : कभी चूल्हे पर रोटी...कभी साइकिल, ऊंट और बैलगाड़ी...आज जयपुर में किया पैदल मार्च

इसके साथ ही विद्युत प्रसारण निगम के करीब 74 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 132 केवी क्षमता के 5 जीएसएसः जोधपुर डिस्कॉम में चौहटन (बाड़मेर) और जेरण (जालोर); अजमेर डिस्कॉम में कुवां खेड़ा (चित्तौडगढ़) और जयपुर डिस्कॉम में बालेर (सवाई माधोपुर) तथा नाहरगढ़ (बारां) का लोकार्पण. वहीं, विद्युत प्रसारण निगम के करीब 45 करोड़ रुपये लागत से प्रस्तावित 132 केवी क्षमता के दो जीएसएस, मुरलीधर व्यास नगर (बीकानेर) और सुराणा (जालोर) का शिलान्यास.

जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगमों के करीब 42 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी क्षमता के 26 सब-स्टेशनों का लोकार्पण तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के 9 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी क्षमता के 7 ग्रिड सब-स्टेशनों का शिलान्यास.

Last Updated : Jul 18, 2021, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details