राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत की सौगातः राज्य बीमा पॉलिसी पर सरकारी कर्मचारियों को बोनस - सरकारी कर्मचारियों को बोनस

कोरोना काल में गहलोत सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अशोक गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है.

सरकारी कर्मचारियों को बोनस, Gehlot government
कर्मचारियों को गहलोत सरकार की सौगात

By

Published : Jun 9, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर.गहलोत सरकार ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों (insurance policy) पर वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए एक्चुअरी मूल्यांकन की रिपोर्ट को स्वीकार करने और बोनस देने के निर्णय का अनुमोदन कर दिया है.

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम-1998 के तहत निदेशक, बीमा की ओर से करवाए गए एक्चुअरीअल मूल्यांकन रिपार्ट में वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए एण्डोमेंट कॉन्ट्रेक्टस के लिए 90 रुपए प्रति हजार और आजीवन समाश्वासन के लिए 112.5 रुपए प्रतिवर्ष प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की अनुशंसा की है.

यह भी पढ़ेंःहारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

एक्चुअरी रिपोर्ट के अनुसार, बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए भी इसी दर से बोनस देने की अनुशंसा की गई थी. इसके अतिरिक्त, अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित होने तक भी इसी दर पर अंतरिम बोनस देने और इसके अतिरिक्त टर्मिनल बोनस की दर 4 रुपए प्रति हजार रखने की भी अनुशंसा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details