जयपुर.कोरोना वॉरियर्स के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. इस निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता राशि आश्रित परिवार को दी जाएगी.
गहलोत सरकार आकस्मिक मृत्यु होने पर कोरोना वॉरियर्स के परिवारों की करेगी मदद उन्होंने ट्वीट कर इस निर्णय की जानकारी दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ही 50 लाख का बीमा करवाने का फैसला लिया था. लेकिन, राज्य सरकार ने इसका दायरा बढ़ाया है.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना ने थामे पहिए, कहां से आएगा अब इन 50 लाख लोगों के लिए खाना?
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों (जैसे-पटवारी, ग्राम सेवक और कांस्टेबल ), संविदा कर्मचारियों (जैसे- सफाई कर्मचारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी) और मानदेय कर्मचारियों ( जैेसे-होम गार्ड, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) को भी राज्य सरकार के इस निर्णय का लाभ मिलेगा. इन सभी को कोरोना अभियान के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.