राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने लेखा सेवा के 7 अफसरों के किए तबादले - Transfer of accounting officers

प्रदेश के गहलोत सरकार ने लेखा सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए है.

अधिकारियों का तबादला, Gehlot government transfers officers, जयपुर न्यूज
लेखा अधिकारियों का तबादला

By

Published : May 12, 2020, 10:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने 7 लेखा सेवा के अफसरों के तबादले किए है. वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में इन सभी अधिकारियों को तत्काल नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है.

ये पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन के साथ मौसम की मार, फूलों की खेती करने वाले किसान बेहाल

वित्त विभाग (राजस्व) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एपीओ चल रहे उम्मेद सिंह को आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय जयपुर में नियंत्रक (वित्त), मनीष शुक्ला को राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कारपोरेशन में महाप्रबंधक, फाइनेंस, दुर्गेश राजोरिया को राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में मुख्य लेखाधिकारी, मुकेश गोयल को चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

ये पढ़ें:राज्य कार्मिकों को मिलेंगी क्वॉरेंटाइन लीव, करनी होगी मेडिकल सिफारिश

वहीं नरेंद्र कुमार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में लेखाधिकारी, तेज सिंह को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पाली में लेखा अधिकारी और इंद्रभान मीणा को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में लेखाधिकारी लगाया गया है. इनमें से नरेंद्र कुमार और अरविंद पारीक को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details