जयपुर.राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 आरएएस अफसरों के तबादले के बाद गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव कर और 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए हैं. सवाई माधोपुर के कलेक्टर एसपी सिंह और बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप को हटा दिया गया है. सरकार ने अब नन्नू मल पहाड़िया को सवाई माधोपुर का कलेक्टर बनाया है, जबकि विश्राम मीणा को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया हैं.
पढ़ें:प्रदेश में 22 RAS अफसरों के तबादले, देखें सूची
वही रोडवेज बस खरीद मामले में सुर्खियों में रहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव को उनके पद से हटा दिया है. अब उन्हें आयुक्त, विभागीय जांच बनाया गया है. माना जा रहा है कि सरकार ने रवि शंकर श्रीवास्तव की हठधर्मिता के चलते उन्हें पद से हटाया है. कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में पलायन कर रहे श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज की बसों का सही संचालन नहीं करने के कारण उन पर गाज गिरी है. रोडवेज डिपार्टमेंट में उच्च अधिकारी एक दूसरे के आदेश को दरकिनार करने में लग गए थे. हाल ही में सरकारी बसों की खरीद के मामले में भी रविशंकर श्रीवास्तव ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के फैसले पर सवालिया निशान लगाया था.