जयपुर. प्रदेश सरकार ने देर रात को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 4 आईएएस और 1 आरएएस का तबादला किया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मिलाभ सक्सेना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंडस्ट्री विकास प्राधिकरण अलवर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. निशांत जैन को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर से निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. टीना डाबी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय जीएस मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीगंगानगर से संयुक्त सचिव वित्त विभाग जयपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.