जयपुर: प्रदेश की गहलोत सरकार ने देर रात एक बार फिर प्रशासन में बड़ा फेर बदल किया (Gehlot government transfer 10 IAS officers) है. सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए. इस तबादले में खाटूश्यामजी हादसे के बाद सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर भी गाज गिरी है. वहीं रिश्वत के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझड़िया को भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला:आईएएस अजिताभ शर्मा का अजमेर से जयपुर लाया गया है. आईएएस अजिताभ अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में सेवाएं देंगे. जबकि आईएएस रोहित गुप्ता को शासन सचिव वित्त विभाग बजट, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर , आईएएस कुमारी रेणु जयपाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, आईएएस पुष्पा सैनी को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर, आईएएस पुखराज सेन को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर, आईएएस अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, आईएएस अतुल प्रकाश को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, जबकि घूसखोरी के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी आईएएस प्रतीक जाजड़िया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर पद पर तैनात किया गया है.