राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार का संवेदनशील निर्णय, इलाज के लिए मुंबई जाने वालों को राजस्थान भवन में रियायती दरों पर मिलेगी आवास सुविधा - jaipur news

प्रदेश में उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए मुंबई जाने वाले लोगों को नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन में रियायती दर पर भोजन और रहने की सुविधा देने का फैसला लिया है.

राजस्थान सीएम, Rajasthan CM

By

Published : Oct 20, 2019, 7:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले राज्य सरकार ने रविवार को एक बड़ा एलान किया है. सरकार ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुंबई जाने वाले राजस्थान के निवासियों को नवी मुंबई स्थित राजस्थान भवन में रियायती दर पर आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को राहत देने की दृष्टि से यह निर्णय किया है.

सीएम अशोक गहलोत ने लिया अहम निर्णय

गौरतलब है कि कैंसर, हृदय, अल्जाइमर, किडनी, लीवर आदि गंभीर रोगों का इलाज करवाने के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में रोगी मुंबई जाते हैं. इस दौरान उन्हें वहां रहने और भोजन की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रोगी सुविधा पूर्ण इलाज करवा सके और उनके परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह जन कल्याणकारी कदम उठाया है.

पढ़ें. बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत

मुख्यमंत्री के स्तर पर हुए इस निर्णय के अनुसार कैंसर, हृदय, अल्जाइमर रोग, किडनी , लीवर और प्रत्यारोपण सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति राजस्थान भवन में आवास और भोजन की सुविधा का लाभ उठा सकेगा. इसके लिए उन्हें राजस्थान का मूल निवासी होने तथा गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा. ऐसे रोगियों को 7 दिनों तक इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 15 दिनों तक इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details