जयपुर.प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले राज्य सरकार ने रविवार को एक बड़ा एलान किया है. सरकार ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुंबई जाने वाले राजस्थान के निवासियों को नवी मुंबई स्थित राजस्थान भवन में रियायती दर पर आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को राहत देने की दृष्टि से यह निर्णय किया है.
गौरतलब है कि कैंसर, हृदय, अल्जाइमर, किडनी, लीवर आदि गंभीर रोगों का इलाज करवाने के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में रोगी मुंबई जाते हैं. इस दौरान उन्हें वहां रहने और भोजन की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रोगी सुविधा पूर्ण इलाज करवा सके और उनके परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह जन कल्याणकारी कदम उठाया है.