जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के तीन साल (Gehlot Government Third Anniversary) पूरे हो गए हैं. सरकार दो दिन तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता को कई सौगातें देने जा रही है. कोरोना के चलते तीसरी वर्षगांठ सादगीपूर्वक मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) दो दिन में आमजन को करीब 14 हजार करोड़ रुपए की लागत के 3700 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे.
सीएम गहलोत सुबह 11 बजे जवाहर कला केंद्र में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी 'आपका विश्वास-हमारा प्रयास' का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा.
आज इन विभागों को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री निवास से सीएम अशोक गहलोत ऊर्जा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, वन, कृषि, सहकारिता, डेयरी एवं उद्योग से संबंधित विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 3 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण (Projects worth crores of rupees inaugurated in Rajasthan) होगा.
19 दिसम्बर को मिलेगी सौगात
रविवार को सीएम गहलोत करीब 800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास (Projects worth crores of rupees inaugurated in Rajasthan) और करीब 800 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
दो दिन जिलों में मंत्री करेंगे कार्यक्रम
20 और 21 दिसंबर प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगे. समारोह में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
ये मिलेगी दो दिन में सौगात-
नगरीय विकास व आवास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के शिलान्यास और उद्घाटन
- नगरीय विकास विभाग (399.31 करोड़) लोकार्पण (59.71 करोड़)
- एल सी न० 200 बस्सी जयपुर में चार लेन आर.ओ.बी. का निर्माण, लागत 18.30 करोड़
- जयपुर में किशन बाग वानिकी परियोजना का लोकार्पण, लागत 11.41 करोड़, शिलान्यास (339.60 करोड़)
- जवाहर सर्किल जयपुर पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य (44.19 करोड़)
- बी-2 बाईपास जंक्शन, जयपुर पर गातागात सुधारीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य (155.06 करोड़)
- लक्ष्मी मन्दिर तिराहा जयपुर पर यातायात सुधारीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य (81.25 करोड़) लक्ष्मी मन्दिरा तिराहा टोंक रोड पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां लगाने का कार्य (340 करोड़ राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आन्तरिक साज सज्जा का कार्य (11.00 करोड़)
-पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज का कार्य (11.70 करोड़) स्वायत्त शासन विभाग (309.74 करोड़) शिलान्यास (95.76 करोड़)
- नगर परिषद सिरोही में टाउन हॉल का निर्माण कार्य, लागत 17.05 करोड़.
- माखुपुरा, अजमेर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर ठोस कचरा परिशोधन सयंत्र और सेनेटरी लैडफिल का निर्माण कार्य, लागत 15 करोड़.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय असपताल, जयपुर का विस्तार कार्य, लागत 44.61 करोड़.
- कंबर नगर ब्रह्मपुरी जयपुर में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण और खेल सुविधाएं के साथ मौजूदा सरकारी बालिका वरिष्ठ स्कूल का विस्तार कार्य, लागत 13.86 करोड़ - चारदीवारी क्षेत्र जयपुर में स्मार्ट हैरिटेज स्ट्रीट लाईट पोल्स लगाने का कार्य लागत लोकार्पण (293.09 करोड़)
- नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य और एसटीपी का अपग्रेडेशन का कार्य, लागत 125.55 करोड़
- उदयपुर में बलीचा से गोवर्धन सागर तक स्मार्ट रोड का विकास कार्य, लागत 18.99 करोड़
- उदयपुर में हाइब्रिड वार्षिकी आधारित पीपीपी मॉडल के माध्यम से 3 एसटीपी की कमीशनिंग का कार्य लागत 80% करोड़
- नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय भवन का मरम्मत और पुनरुद्धार का कार्य (भूतपूर्व पुलिस मुख्यालय), लागत 707 करोड़
- अनाजमण्डी चांदपोल, जयपुर में बहु मंजिला कार पार्किंग में का विकास कार्य लागत 14.84 करोड़
- जयपुर मे परकोटा क्षेत्र में स्मार्ट रोड के अन्तर्गत सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी (आइसीटी) कार्य, लागत 46 64 करोड
- मेट्रो डेयरी पाउडर प्लाट गोविन्दगढ़ जयपुर 55 करोड़ का लोकार्पण वन विभाग के कार्यक्रम (20 करोड़)
- अभेडा पार्क, जिला कोटा का लोकार्पण Center for Natural Resources, Environment Protection and Climate Change, जयपुर का लोकार्पण ऊर्जा विभाग के शिलान्यास / लोकार्पण
- ऊर्जा विभाग (41 कार्य) 69.65 करोड़ ऑडियो विज्युअल जल संसाधन विभाग
- जल संसाधन विभाग (8 कार्य) 3 शिलान्यास (155.50 करोड़) और 5 लोकार्पण (700.26 करोड़) कुल 855.76 करोड़
- शिलान्यास- पीडब्ल्यूडी (1494.51 करोड़) मंगलाना मकराना बोरावड और मकराना बिडियाड परबतसर (स्टेट हाईवे संख्या 2B), लागत 174 करोड़
- हुरडा-बनेडा (स्टेट हाईवे संख्या 39A), लागत 12 करोड़
- मांगलियावास पादूकलान सड़क का विकास कार्य (स्टेट हाईवे संख्या 102), लागत 246 करोड़
- व्यावर पीसांगन- टेहला कोड-अलनियावास सड़क का विकास कार्य (स्टेट हाईवे संख्या 49 & 104), लागत 250 करोड़
- किशनगढ़-अराई- मालपुरा (स्टेट हाईवे संख्या 7E), लागत 243 करोड़
- रामसीन भीनमाल- रानीवाडा (स्टेट हाईवे संख्या 31 ), लागत 423 करोड़ बाड़मेर एलसी- 328 चोहटन रोड़ पर आरओबी का निर्माण कार्य, लागत 31.51 करोड़
- आर एस आर डी.सी लोकार्पण- पीडब्ल्यूडी (993 करोड़)
- बनाड-भोपालगढ़-कुचेरा (स्टेट हाईवे संख्या 63 ), लागत 347 करोड़
- भावी-पीपाड- खीवसर (स्टेट हाईवे संख्या 86 C), लागत 145 करोड़
- जोधपुर-मारवाड जक्शन-जोजावर (स्टेट हाईवे संख्या 61). लागत 477 करोड