जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे (Gehlot Government Third Anniversary) होने जा रहे हैं, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं को अब भी राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार है. संगठन के हर काम को सफल बनाने के बाद कार्यकर्ता (congress party workers) भी अपनी झोली भरने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि संगठन के मुखिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को उनकी भागीदारी दिलवाने का काम भी उनकी ही जिम्मेदारी होगी.
ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (pcc chief govind singh dotasara statement) ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते ही जयपुर में राष्ट्रव्यापी महारैली सफल हुई हैं. ऐसे में अब मेहनती कार्यकर्ताओं की खाली झोली भी जल्द ही भरी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान भी इस काम को जल्द करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है. डोटासरा ने कहा कि मेहनती कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जल्द नियुक्तियां भी मिलेंगी और उनके काम भी सत्ता और संगठन में होंगे.
उन्होंने कहा की राजनीतिक नियुक्तियों के साथ ही संगठन का विस्तार, ब्लॉक अध्यक्ष, बचे हुए जिला अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी गठित करने का काम, प्रदेश कांग्रेस के प्रकोष्ठ के गठन का काम, निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने का काम समेत बीएलओ नियुक्ति का काम भी जल्द ही पूरा किया जाएगा. डोटासरा ने कहा कि वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए बीएलओ जल्द ही काम में जुट जाएंगे.